आज का हमारा Article किस चीज़ से Related है, ये आप Title देख कर ही समझ गए होंगे। आज के समय में OTT Platform काफी Popular होते जा रहे है और इस Corona/ Lockdown period ने OTT Platforms की Popularity और ज़्यादा बढ़ा दी है.
आज हम बात करेंगे एक बोहोत बड़े या ये कहु की Famous OTT Platform Netflix के बारे में. इस Article में मै आपको बताउंगी की कैसे आप Netflix Free में देख सकते है. साथ ही Netflix से Related कुछ Information भी Share करूंगी। हम सभी जानते है की Netflix आज एक बोहोत बड़ा नाम बन चूका है इसलिए हमे अगर Netflix को Access करना होता है, तोह उसके लिए हमे Subscription लेना पड़ता है. Charges भी देने पड़ते है. यहाँ में आपको जो Method बताउंगी उसके लिए आपको किसी भी तरह के Charges Pay करने की ज़रूरत नहीं है.
Netflix क्या है? ( What IS Netflix )
Netflix एक Online Streaming Service है. जो अपने Customers को ऐसी Service Provide करती है जिससे की Users अपने मनपसंद Movies, Tv-Shows, Web Series को Mobile, PC, Laptop, TV में देख सकते है.
Netflix की शुरुआत August 1997 में की गयी थी. इसका Credit 2 Serial Entrepreneurs को जाता है, जिनका नाम है – Marc Randolph और Reed Hastings.
Netflix Free में कैसे देखे?
अगर में आपसे ये कहु की आप Netflix पर बिना किसी Subscription के Netflix द्वारा दी जाने वाली Service का लाभ उठा सकते है. क्या आप ये मानेंगे ? अब आप माने या ना माने पर ऐसा ही है. आप सिर्फ एक Application का Use करके Netflix को Free में Use कर सकते है.
उस Application का नाम है Watched App. आप Watched App का Use करके Netflix पर कोई भी Movie, Webseries , News Search कर सकते है. अगर वो Shows Avalible होंगे तोह आपको Resukt ज़रूर देखेगा।
यहाँ में आपको कुछ Steps बताउंगी जिनको Follow करके आप Netflix Free में Use कर सकते है.
Step 1 – सबसे पहले आपको अपने Playstore से Watched App को Download करना है. ( जिसकी Link हमने आपको Provide की है)
Step 2 – जैसे ही App Install होता है वैसे ही आप उसको Open करे.
Step 3 – जैसे ही आप Application को Open करेंगे आपके सामने एक Interface Page खुलेगा, वहा आपको एक Url डालना है.
Step 4 – Url में आप HUHU.To Type करना है और फिर Continue पर Press करे.
Step 5 ( FINAL ) – फिर यहाँ आपको Netflix की तरह ही अलग अलग Movies देखेंगी। ( यहाँ आपको Search Bar का Option भी दिया जाता है , जहा आपको जो Movie देखनी है उसका नाम लिख कर उसे Find कर सकते है.
How to Watch Netflix For Free (2020) :
अंतिम शब्द (Conclusion)
इस Article में हमने आपको बताया कैसे आप Netflix पर Free में Movies देख सकते है. Article से Related आपके कोई Questions या Suggestions है, तोह हमे Comment Box में ज़रूर बताये। आपका Feedback हमारे लिए बोहोत ज़रूरी है. और ऐसे ही हमारे साथ बने रहे.
Thank You So Much हमारी Website Android Jungles पर Visit करने के लिए.